जमशेदपुर
अमेरिका द्वारा अप्रवासी भारतीयों को अपमानजनक तरीके से निर्वासित किए जाने के खिलाफ ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर के नेतृत्व में साकची गोलचक्कर पर प्रदर्शनकारियों ने हाथों में हथकड़ियां पहनकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार की चुप्पी पर नाराज़गी जताई। फेडरेशन के सदस्यों ने कहा कि भारतीय नागरिकों को अमानवीय तरीके से हथकड़ियों में जकड़कर सेना के विमान से भेजना न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि यह मानवता के खिलाफ भी है। सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे के दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा न होना भारत के स्वाभिमान के लिए गहरी चोट है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को सम्मानजनक तरीके से वापस लाया जाए, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए और अवैध एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस प्रदर्शन में सुखविंदर सिंह, साब्बी इंद्रजीत सिंह पनेसर, परमजीत सिंह, काले अवतार सिंह, दिलबाग सिंह, गुरदीप सिंह काका, अमरजीत सिंह, मनदीप सिंह शैंकी, तरणप्रीत सिंह, बन्नी बलबीर सिंह, मनवीर सिंह कांग, मनमोहन सिंह, अमरजीत सिंह गंभीर, रोशन सिंह सहित कई सदस्य शामिल थे।